शीतकालीन चार धाम यात्रा करके हरिद्वार वापस लौटे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, गंगा पूजन कर यात्रा का किया समापन, देखें वीडियो…

हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा शुरू की गई शीतकालीन चारधाम यात्रा आज मंगलवार को समाप्त हो गई। हरिद्वार के नमामि गंगे घाट से शुरू हुई यात्रा को इसी घाट पर गंगा पूजन के साथ समाप्त किया गया। अपने शिष्यों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ नमामि गंगे घाट पर पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गंगा पूजन और गंगा आरती की। यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए शंकराचार्य ने बताया कि सर्दियों में चारों धामों को पूजे जाने वाले स्थानों पर उनकी यात्रा सफलता से पूरी हुई है। ये सभी स्थान सुगम है और सभी श्रद्धालुओं को सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि साल भर चारों धामों के दर्शन के लिए जाना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share