वेंडिंग जोन में उद्घाटन व लोकार्पण के शिलापट्ट लगाए जाने से उत्साहित लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत कर सरकार का आभार किया प्रकट…

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में शहरी आजीविका संरक्षण के तहत उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन जिसमें प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चौराहा मार्ग, दूसरा महिला पिक वेंडिंग जोन रोड़ी बेल वाला में नगर आयुक्त वरुण चौधरी के आदेश के अनुसार पूर्व में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा वेंडिंग जोन के उद्घाटन व लोकार्पण की शिलापट्ट दोनों वेंडिंग जोन में लगाए जाने से उत्साहित स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत कर उपलब्धि दिवस के रूप में एक दूसरे को मिठाई बांटकर सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक लंबे संघर्ष की बदौलत आज पूरे प्रदेश में स्थानीय नगर निगम नगर निकायों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शहरी समृद्धि के तहत वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है जोकि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर 2023 को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन चौथे का शिलान्यास किया गया था लेकिन विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में शिलापट्ट नहीं लगाई गई थी जिसको लेकर साथियों सहित लगातार संघर्ष किया जा रहे थे। संजय चोपड़ा ने कहा अभी हाल ही में अपनी 06 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर न्यायसंगत मांगों के क्रियान्वयन प्रस्ताव दिए गए थे जिसमें उत्तरी हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग, सप्तऋषि, भारत माता मार्ग, पवन धाम के सामने सर्वानंद घाट, खड़खड़ी, भीमगोडा इत्यादि क्षेत्रों के वेंडिंग जोन के टेंडर भी प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा निकाला जाएं ताकि समय पर उत्तराखंड सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार दिया जाना न्यायसंगत होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते लघु व्यापारियों में राजकुमार एंथोनी, मनोज कुमार मंडल, कपिल विश्नोई, नीतीश अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, प्रभात, मोहनलाल, जय भगवान सिंह, चंदन सिंह रावत, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, प्रदुमन गुप्ता, विजय गुप्ता, लालचंद सिंह, सोनू, ओम प्रकाश कालियान, श्रीमती पूनम माखन, सुमन गुप्ता, आशा देवी, नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा दास, कामिनी, सीमा देवी, पार्वती देवी, विद्यावती आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share