सर्द भरी रात में सड़कों पर निकले डीएम और एसएसपी, जरूरतमंदों को बांटे कंबल, चाय भी पिलाई, देखें वीडियो..

हरिद्वार। हरिद्वार में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गरीबों को कंबल बांटे। देर रात हर की पैड़ी क्षेत्र में भ्रमण पर निकले डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गंगा घाट पर सो रहे कई गरीबों को कंबल बांटे साथ ही चाय और बिस्किट भी खाने के लिए दिए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम और एसएसपी के हाथों कंबल पाने वाले लोगों ने भी उनका शुक्रिया अदा किया। डीएम ने जानकारी दी कि लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जिले में कई स्थानों पर अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share