हरिद्वार। सोमवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जनहित दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम और मूक बधिरों की सहयोगी संगठन देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में दिव्यांगजनों ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल रहे। चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन के उपरांत प्रदर्शन रैली में तब्दील हो गई। रैली तहसील परिसर में धरने में शामिल हो गई। तहसील में धरने के बाद दिव्यांगजनों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उसके बाद दिव्यांगजन रोशनाबाद गए, वहां एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली में दिव्यांगजनों ने पूरे रास्ते गंगा मैय्या की जय, वंदेमातरम्, दिव्यांग एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी करो सहित कई नारे लगाए। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम ने कहा कि काफी वर्षो से सरकार को कई मांगों का ज्ञापन देकर अवगत कराया गया लेकिन सरकार ने दिव्ययांगजनों की मांगो को नजरअंदाज कर दिया। भगवानपुर, लक्सर, रुड़की में धरने प्रदर्शन के बाद आज चौथे चरण में हरिद्वार धर्मनगरी में प्रदर्शन किया गया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि अगर इसी तरह सरकार मूक बधिर और दिव्यांगजनों की सुध नहीं लेगी तो देहरादून में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में दिव्यांगजन भाग लेगे। प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन एक साथ नोटा दबायेगे। मूक बधिरों के लिए हर सरकारी विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति, पेंशन 10 हजार करने, नि:शुल्क बिजली प्रदान करने, आवास और कृषि कार्य हेतु पट्टे आवंटित करने, दिव्यांगजनों को नगर निकाय से लोकसभा तक सीटे आरक्षित करने, अतिशीघ्र बैकलॉग भर्ती आदि शामिल है। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव सहेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवदास, संगठन मंत्री यूसुफ, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष शहनवाज, देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी अतुल राठौर, विवेक केशवानी, देव शर्मा, विद्यांशु खुल्लर, सरदार मोंटू, गिरीश पपने, तौकीर, डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन से जितेंद्रवीर सैनी, पूरन कश्यप, पंकज, संदीप, गुलफाम, जिशान, अनुज कुमार, कर्मसिंह, राजकुमार, विपिन कुमार, आजाद अली, मुरसलीन, सुनील सैनी, मुंतजीर, दिलीप, पंकज, अफसाना, साजिद अंसारी, सुमित पाल, रईस, अजय, टोनी, मोहम्मद सलीम, अकलीम, शमशेद, पंकज जोशी आदि मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल रहे।
Related Posts
एचआरडीए की जागरुकता मुहिम, अवैध कॉलोनियों में ना खरीदें प्लॉट, अवैध कॉलोनियों में ना सुविधाएं मिलेंगी ना होगा नक्शा पास…
हरिद्वार। यदि आप अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए प्लॉट खरीदने जा रहे हैं, तो पहले प्रोपर्टी डीलर या…
05 जनवरी को होने जा रहा “अपणु गौ अपणु घौर” फ़िल्म का प्रीमियर…
देहरादून। उत्तराखंड न केवल देवभूमि है बल्कि भारत का तीन सीमा से सटा एक ऐसा प्रदेश है जो आज पलायन…
More than 25 lakh pilgrims registered for Chardham Yatra
चारधाम यात्रा के लिए 25 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन देहरादून। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा को लेकर देश-विदेश…