देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम का शिलान्यास, मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्री, सांसद,सहित कई हस्तियां होंगी कार्यक्रम में शामिल, जानिए कार्यक्रम

हरिद्वार में आज पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम का शिलान्यास होने जा रहा है, जिसको लेकर पतंजलि योगपीठ द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई राजनीतिक हस्तियां व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महर्षि दयानंद की 200 जयंती व स्वामी दर्शनानंद की जयंती के मौके पर स्वामी योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा आज ज्वालापुर में पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्य कुलम का शिलान्यास किया जा रहा है,

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11:00 बजे हरिद्वार पहुंचकर शिलान्यास करेंगे ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 11:00 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी सहित कई राजनेता व उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल होंगे, बड़ी संख्या में पतंजलि योगपीठ के स्वयंसेवी और साधु संत भी कार्यक्रम में रहेंगे। बाबा रामदेव द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है, स्वयं बाबा रामदेव ने कनखल गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आसपास के गांव, कॉलोनी और मुख्य बाजारों में घर-घर जाकर लोगों को इस भव्य कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share